इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने का तरीका – प्रिय पाठको स्वागत है आपका इस ब्लॉग पर आज के इस लेख के मद्द्यम से हम आपको Instagram Followers Increase Tips in Hindi आदि की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान कराने वाले है आशा करते है यह लेख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है |
देखा जाए तो आजकल Social Media चाहे वह कोई सा Platform हो Facebook, Twitter, Instagram आदि पर अगर Followers नहीं होते तब तक इनको चलाने का माझा ही नहीं आता है, क्यूंकि अगर कोई Post Upload करते है तो उनपर Likes भी नहीं आते है ऐसे में मन बिलकुल टूट जाता है और दोवारा Photo Upload करने मन ही नही करता |
Facebook, Twitter, Instagram आदि पर अगर आपकी जान पहचान ज्यादा है आप अच्छी अच्छी Post Upload करते है तो आसानी से धीरे धीरे Followers Increase होने लगते है | लेकिन कुछ व्यक्ति होते है जिनके Followers Instagram पर बहुत ज्यादा Active रहने से भी नहीं बढ़ते है |

अगर आप भी उनमे से एक है और आप भी “Instagram Followers Kaise Badhaye” आदि से संबंधित जानकारी सर्च करते हुए हमारे इस लेख तक आय है तो आप सही जगह है इस लेख के मद्द्यम से आप Instagram Par Follower Badhane Wala app एवं इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने का तरीका आदि की पूरी जानकारी पा सकते है |
यह भी देखे : धन राशि की बचत कैसे करे – Money Saving Tips in Hindi
Table of Contents Instagram Kya Hai |
Instagram सोशल मीडिया का सबसे ज्यादा Use किया जाने वाला Platform की लिस्ट में आता है, जिसको अमेरिका में रहने वाले Kevin Systrom ने 6 अक्टूबर 2010 में लांच किया | लेकिन अब अगर Play Store पर देखा जाए तो 1.5 Billion से ज्यादा Download है और बही Apple Store पर इसकी Downloading संख्या Millions है | इसी प्रकार आप खुद अंदाज लगा सकते है की यह दुनिया में कितना Use किया जा रहा है |
सरल शब्दों में कहे तो Instagram एक Aisa Platform है जहा आप अपना Account Create करके अपना Photo Upload करके अपना Tashan दिखा सकते है | यहाँ से आप अच्छे Followers Increase करके लाखो रूपए भी कमा सकते है |
लेकिन इस लेख में हम आपको सिर्फ Insta Followers Boosting Trick बतायंगे, जहा से आप मेहनत करके अपने Followers Increase कर सकते है और पैसे भी कमा सकते है |
यह भी देखे : जीवन में सफल व्यक्ति कैसे बनें – Safal Vyakti Kaise Bane in Hindi
Instagram Followers Kaise Badhaye |
कुछ दिन पहले मैंने भी Instagram Followers Boost Tricks यूट्यूब एवं वेबसाइट पर देखे थे लेकिन उनमे सबसे ज्यादा लोगों ने Fake Website एवं Fake Application बताये थे, मैंने वह अपना कर देखे लेकिन Followers Increase हुए भी But कुछ दिन बाद वह अपने आप कम होते चले गए और जहाँ से शुरू किये वही आ गए,
इसलिए आपको सूचित किया जाता है की किसी के भी बताने से किसी भी Fake App एवं Website पर Followers नहीं बढ़ाये आपके Followers कुछ दिन तो बढ़ेंगे लेकिन वह Automatic कम होते चले आएंगे | Insta Followers Boost करने के बाउट से तरीके है जिनमे Paid मतलब पैसा देकर भी इंटाग्राम फोल्लोवेर्स बढ़ा सकते है और Free भी कुछ Tricks है जिन्हे Follow करके आप मेहनत करके Instagram Followers Increase कर सकते है |
यहाँ हम आपको नीचे की ओर कुछ Tricks बताएँगे आशा करते है आप उन्हें सही तरीके से Follow करके अपने Insta Followers Increase कर सकते है |
Instagram followers kaise badhaye 2020
1. Everyday Post Upload
इंस्टाग्राम पर सही तरीके से और Real Followers Increase करने के लिए आपको सबसे पहले अपने Insta Account पर रोज़ाना पोस्ट डालना होगा अगर आप अपना खुद का Photo डालना चाहते है उसको सही से Edit कर ले, जिससे लोग आपकी तरफ आकर्षित हों और अगर आप पहले से ही अपने आकउंट में Photos या Other पोस्ट Upload कर चुके है तो उन्हें भी सही तरीके से Optimize कर ले |
2. Instagram Bio
अगर आप Insta पर Followers Increase करना चाहते है तो आपकी Bio बहुत अच्छा तरीका है, आप Bio अच्छी तरह से बनाये उसमे Status या कुछ Unique डाले जिससे लोग आपकी तरफ Attractive हो और आपको Followers करे, आप Instagram Bio Ideas Internet या Youtube पर Live देख सकते है |
3. Creative Popular Hashtag
Hashtag Instagram Followers बढ़ाने का बेट तरीका है, Hashtag का मतलब होता है किसी भी Word को एक Keyword बनाना जब आप किसी भी Word से पहले # लगते है तो वह एक अपना Keyword बन जाता है | इसलिए आप जितना ज्यादा हो सकते अपनी Instagram Post में Popular Hashtag Use करे जिससे आपकी Post भी उस Hashtag में आमिल हो जायेगी और काफी लोग आएंगे, लोग आएंगे तो followers जरूर बढ़ेंगे |
4. Account Active
अपना Account Active रखना मतलब की Instagram पर Active रहना, Insta followers boost करने का बहुत ही अच्छा तरीका है, जब आप Instagram पर ज्यादा से ज्यादा Active रहेंगे तो नए दोस्त बनाएंगे और जान पहचान बढ़ेगी, अब आपके मन में यह सवाल आता होगा की मैं तो Instagram पूरे दिन Open रखता हूँ, लेकिन Open रखने से काम नहीं चलेगा आपको अपने Categories के लोगों की Post पर Likes एवं Comments करना होगा, जिससे वह आपका एक अच्छा मित्र भी बन सकता है |
5. Tredning Topics
अगर आप कम समय में मतलब की आपने अभी ही इंस्टाग्राम आकउंट बनाया है और आप कुछ ही दिनों में अच्छे Followers बढ़ाना चाहते है तो सबसे पहले Trending Topics जो Internet पर सबसे ज्यादा चलता हो उन पर पोस्ट डालना चालु करदे, Trending Topics आप Google Trends पर देख सकते है |
Instagram Followers Kaise Badhaye 2020 App |
इंस्टाग्राम पर Followers बढ़ाने के लिए Internet पर आपको बहुत सारे Application मिल जाएंगे लेकिन उसमे ज्यादा से ज्यादा Froud Apk होंगे जिनसे आप Followers नहीं बढ़ा सकते, बहुत से Application है जो Play Store पर भी है लेकिन वह भी बेकार है इसलिए आपसे निवेदन है आप Instagram Followers Increase के लिए सही तरीका अपनाएं,
- सबसे पहले Download Application को Install करे,
- अब Setting में जाके सभी परमिशन Allow करे,
- आपसे यह आपका Instagram Password और Username मांगेगे,
- डालकर लॉगिन कर लेना है,
- अब आपके सामने Followers दिख जायेंगे मतलब की आपको कितने Followers चाहिए,
- जितने चाहिए ऊपर Click करके Enter करे,
- अब आपको Get Followers पर click करना है |
- कुछ ही Time में आपके Followers Increase होने लगेंगे |
जैसा की हमने आपको ऊपर की ओर बताया की Intagram Followers Increase App जितने भी होते है वह सब Fake होते है, सभी में Froud किया जाता है कुछ टाइम के लिए Followers Increase होते है लेकिन वह Automatic कम हो जाते है, इसलिए आपको सलाह देते है की आप Insta Followers बढ़ाने के लिए सही तरीका ही Use करे जिससे आपके Real Followers Increase हो |
आशा करते है की आपको हमारे द्वारा इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने का तरीका – Instagram Followers Increase Tips in Hindi आदि की जानकारी बेहद पसंद आई होगी एवं महत्वपूर्ण रही होगी, ऐसी ही Tips & Trics जानकारी पाने के लिए हमारे इस ब्लॉग को Follow करे अगर आपका इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल हो तो हमें Comment Box में अवश्य बताये अगर आप Instagram से संबंधित कोई भी प्रश्न पूंछना चाहते है तो हमें Feedback दे सकते या Direct Comment बॉक्स में बता सकते है |
Read More Information :
- कम पैसे मे अच्छा बिजनेस – Low Investment Business Ideas In Hindi
- एटीएम से पैसे कैसे निकाले – ATM Se Paise Kaise Nikale in Hindi
- बैंक ऑफ़ बड़ौदा खाता बैलेंस चेक कैसे करे – Baroda Bank Balance Check in Hindi
- राशन कार्ड कैसे चेक करे 2020 – Ration Card Kaise Kare in Hindi