घमंड तोड़ने वाली शायरी – घमंड जिसे हम इंसान की बुरी आदत कह सकते है, किसी भी व्यक्ति में जब गुरुर आ जाता है तब उसके सामने उसे सब छोटे ही नज़र आने लगते है, उसके सामने किसी को इज़्ज़त नहीं रहती अहंकार इंसान को तवाह कर देता है | अगर आपके भी नज़र में कोई आपका मित्र या रिलेटिव्स है और आप उसका घमंड (Attitude) उससे बिना कुछ कह तोडना चाहते है शायरी एवं स्टेटस के जरिए तो आप सही जगह है यहाँ हम घमंड तोड़ने वाली शायरी डाउनलोड, घमंड तोड़ने वाली Status, घमंड तोड़ने वाली शायरी फोटो, Best Ghamand Shayari in Hindi, दौलत का घमंड शायरी, गुरूर पर शायरी, घमंडी का सिर नीचा शायरी, खूबसूरती का घमंड शायरी आदि का बेहतरीन संग्रह पेश करेंगे | उम्मीद करते है आप इन वाक्य की मदद से किसी का भी घमंड चकना चूर कर सकते है |
Table of Contents घमंड तोड़ने वाली शायरी |

ना इज्जत कम होती ना शान कम होती, जो बात तुमने घमंड में कहीं हैं, वो बात हस के बोली होती तो तुम्हारी खूब तारीफ होती ! |
न मेरा एक होगा, न तेरा लाख होगा, न तारीफ़ तेरी, न मेरा मजाक होगा, गुरूर न कर शाह-ए-शरीर का, मेरा भी खाक होगा, तेरा भी ख़ाक होगा ! |
यह भी पढ़े : रूठे प्यार को मनाने वाली शायरी
मत कर इतना घमंड बहुत पछताएगा, एक दिन खुद ही अपनी नजरो में गिर जाएगा ! |
घमंड तोड़ने वाले स्टेटस |
गुरूर के भी अजब हैं किस्से, आज मिट्टी के ऊपर, कल मिट्टी के नीचे ! |
अगर ज्यादा ही घमंड है, तो एक बार समशान होकर जरूर आना, बहा जाके देख लेना तुमसे भी ज्यादा हेशियत वाले राख में मिले पड़े हैं ! |
वो छोटी-छोटी उड़ानों पे गुरूर नहीं करता हैं, जो परिंदा अपने लिए आसमान ढूढ़ता हैं ! |
घमंड तो उस इंसा को भी नहीं होता जब कोई अवॉर्ड जीतता है तो वो भी झुक्कर लेता है ! |
घमंडी इंसान पर शायरी |
अपने अंदर अहंकार जैसी चीज का प्रवेश भी ना होने दें, क्योंकि वक्त के साथ साथ झील का पानी भी कम हो जाता है !! |
ज़रूरत तोड़ देती हैं इंसान के घमंड को, अगर न होती मजबूरी तो हर बंदा खुदा होता ! |
खुद के अंदर भी सबसे अलग एट्टीट्यूड रखना चाहिए, क्योंकि लोग ego में ज्यादा रहते हैं ! |
गुरूर पर शायरी |
कहीं का ग़ुस्सा कहीं की घुटन उतारते हैं ग़ुरूर ये कि हम काग़ज़ पे फ़न उतारते हैं ! |
गुरुर में आ के किसी रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है, माफ़ी माँग के वही रिश्ता निभाया जाए ! |
वो छोटी-छोटी उड़ानों पे गुरूर नहीं करता हैं, जो परिंदा अपने लिए आसमान ढूढ़ता हैं ! |
लोगो को मतलबी रिश्ते बनाने में बहुत मज़ा आता है, मतलब निकलने के बाद आना जाना ही बंद कर देते हैं ! |
घमंडी का सिर नीचा शायरी |
खुद के अंदर भी सबसे अलग एट्टीट्यूड रखना चाहिए, क्योंकि लोग ego में ज्यादा रहते हैं ! |
बहुत हुआ अब मस्ती से जी लेने दो, अब बर्दाश् नहीं होता इसलिए दूरियां बनाने दो ! |
अक़्सर ऊँचायों को छूने पर लोग अपनी वास्तविक पहचान भूल जाते हैं और जिस दिन अहंकार हावी होता है तब सिवाए पतन के और कुछ हांसिल नही होता ! |
दौलत का घमंड शायरी |
सुना है काफी पढ़ लिख गए हो तुम कभीवो बी पढ़ो जो हम कह नहीं पाते ! |
रूबरू होने की तो छोड़िये, लोग गुफ़्तगू से भी कतराने लगे हैं, गुरूर ओढ़े हैं रिश्ते, अपनी हैसियत पर इतराने लगे हैं ! |
तूफान कस्तियो कों डूबा देता है, और घमंड आपकी हस्तियां को ही मिटा देता है ! |
ज़रूरत तोड़ देती हैं इंसान के घमंड को, अगर न होती मजबूरी तो हर बंदा खुदा होता ! |
अहंकार शायरी |
अलग होने के बाद मुझे मेरे घमंड का पता चल गया, लोग सिर्फ अच्छे इंसान से बात करना पसंद करते हैं आज हमें ये भी पता चल गया ! |
तूने फेसले ही फासले बढाने वाले किये थे वरना कोई नहीं था, तुजसे ज्यादा करीब मेरे |
अरे अभी तो पिता का पैसा है तो इतना घमंड है, खुद के पैसों से घमंड दिखाओ, तब देखेंगे तुझमें कितना दम कहा है ! |
इतराने पर शायरी |
जिस प्रकार नींबू के रस की एक बूंद हजारों लीटर दूध को बर्बाद कर देती है उसी प्रकार ‘मनुष्य’ का ‘अहंकार’ भी अच्छे से अच्छे संबंधों को बर्बाद कर देता है ! |
ना इतराओ इतना बुलंदियों को छूकर, वक्त के सिकन्दर पहले भी कई हुए हैं, जहाँ होते थे कभी शहंशाह के महल, देखे हैं वहीं अब उनके मकबरे बने हुए हैं ! |
मोम जैसा दिल था तुम्हारा, घमंड ने पत्थर सा बना दिया ! |
Ghamand Shayari Hindi Me |
कुछ इंसान अमीर होने के बाद भी बहुत शांत रहते हैं, ऐसे इंसानों को देखकर कुछ का घमंड टूट जाता है !! |
चेहरे पर हंसी छा जाती हैं, आँखों में सुरूर आ जाता हैं, जब तुम मुझे अपना कहते हो, मुझे खुद पर गुरूर आ जाता हैं ! |
इंसान का सही वक्त है तो घमंड नहीं करना चाहिए, हमेशा इंसान बनकर रहना चाहिए पर किसी का दिल नहीं दुखाना चाहिए ! |
खुद को बुरा कहने की हिम्मत नहीं, इसलिए वो कहते है ज़माना ख़राब हैं ! |
उन लोगो के सामने हमेशा शांत रहना चाहिए, जिनकी ओकात भी नहीं होती है, फिर भी उन्हें अपने ही गुड़ गाना पसंद होता है ! |
इंसान का घमंड तोड़ने वाली शायरी |
मेरे सारे कसूरों पर भारी मेरे एक कसूर है, मैं उसे पसंद करता हूँ बस इसी बात का उसे गुरूर है ! |
सुना है दौलत वाले बहुत अकड़ में रहते हैं, पर सच तो ये है के सभी एक जैसे नहीं होते हैं ! |
रूबरू होने की तो छोड़िये, लोग गुफ़्तगू से भी कतराने लगे हैं, गुरूर ओढ़े हैं रिश्ते, अपनी हैसियत पर इतराने लगे हैं ! |
घमंड पर सुविचार |
‘घमंड’ और ‘पेट’ जब ये दोनों बढ़तें हैं… तब ‘इन्सान’ चाह कर भी किसी को गले नहीं लगा सकता ! |
मैं जानता था तुझे दौलत का घमंड जरूर होगा, पर ध्यान रखना एक दिन तुझे मेरे कदमों में आना ही पड़ेगा ! |
चेहरे पर हंसी छा जाती हैं, आँखों में सुरूर आ जाता हैं, जब तुम मुझे अपना कहते हो, मुझे खुद पर गुरूर आ जाता हैं ! |
अहंकार पर स्टेटस |
राज तो हमारा हर जगह पे है…। प संद करने वालों के “दिल” में और नापसंद करने वालों के “दिमाग” में !! |
जिसके पास कुछ नहीं होता हैं, उसको घमंड ज्यादा होता हैं ! |
जिसके पास कुछ नहीं होता हैं, उसको घमंड ज्यादा होता हैं ! |
अमीरों की हस्ती में गलती से हमारी दोस्ती हो गई, आज सर पटक पटक कर रो रहे हैं ये हमसे कौन सी गलती हो गई ! |
घमंड पर कोट्स हिंदी में |
न तेरी शान कम होती न रूतबा घटा होता.. जो गुस्से में कहा वही हंस के कहा होता ! |
खुदा करे तेरी सोहरत हमेशा ऐसे ही बनी रहे, तू मुझे भूल गया मुझे कोई गम नहीं में तो यही चाहूंगी तेरी ज़िंदगी में हमेशा खुशियां बरसती रहें ! |
न तेरी शान कम होती, न रूतबा घटा होता.. जो गुस्से में कहा, वही हंस के कहा होता ! |
सुना है दौलत वालों की उनके घमंड से महफिलें सुनी सुनी रह जाती हैं, ए क बार घमंड दूर करके तो देखो जनाव फिर देखना वही सुनी सुनी महफिलें कैसे भर जाती हैं ! |
कटाक्ष शायरी इन हिंदी |
अक़्सर ऊँचायों को छूने पर लोग अपनी वास्तविक पहचान भूल जाते हैं और जिस दिन अहंकार हावी होता है तब सिवाए पतन के और कुछ हांसिल नही होता ! |
किरदार में मेरे भले अदाकारियाँ नहीं हैं, खुद्दारी हैं, गुरूर हैं, पर मक्कारियाँ नहीं हैं ! |
तू समझती है हम तेरे हुस्न के दीवावने हो गए, ये खुआब तो दिमाग से निकाल देना, क्योंकि हम तो अपने यारों के साथ ना जाने कहां रवाना हो गए ! |
कभी कभी खाक़ (जम़ीन) पर बैठ जाता हूँ मैं, क्यूँकि प्यार है मुझे मेरी Aukat से ! |
गुरु पर स्टेटस हिंदी में |
आपके पास दौलत की इज्जत है, मेरे पास मेरी इंसानियत की इज्जत है ! |
पूरे की ख्वाहिश में ये इंसान बहुत कुछ खोता हैं, भूल जाता हैं कि आधा चाँद भी खूबसूरत होता हैं ! |
जीत किस के लिए, हार किस के लिए, जिन्दगी भर ये तकरार किसके लिए, जो भी आया हैं वो जाएगा एक दिन फिर ये इतना अहंकार किसके लिए ! |
मुझे घमंड था की मेरे चाहने वाले बहुत है इस दुनिया में, बाद में पता चला की सब चाहते है अपनी ज़रूरत के लिए ! |
लड़की की खूबसूरती के लिए घमंड शायरी |
घमंड न करना जिन्दगी में तकदीर बदलती रहती हैं, शीशा वही रहता हैं, बस तस्वीर बदलती रहती हैं ! |
मत कर इतना घमंड अपनी खूबसूरती पर नहीं तो बहुत शर्मिंदा होना पड़ेगा, अभी वक्त है संभल जाओ नहीं तो तो रोना भी पड़ेगा ! |
छोड़ देते हैं लोग अक्सर साथ उनका जिकनकी नियत अच्छी नहीं होती, तूने अगर ये घमंड सम्भाल कर रखा होता तो तू आज मेरी बाहों में होती ! |
Read More :
- प्यारी पत्नी पर कविता – Poem On Wife in Hindi – जीवनसाथी कविता
- बेहतरीन लव शायरी पत्नी के लिए – Love Shayari in Hindi For Wife – वाइफ शायरी
- शादी की सालगिरह पर धन्यवाद संदेश – Thanks You For Anniversary Wishes in Hindi
- रूठे प्यार को मनाने वाली शायरी – Ruthe Pyar Ko Manane Ki Shayari in Hindi
- प्यार पर हिंदी कविता – Poem On Love in Hindi – सच्चे प्यार पर कविता
तो दोस्तों उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा घमंड तोड़ने वाली शायरी – Ghamand Shayari Status in Hindi – गुरूर पर शायरी आदि के साथ साथ घमंड तोड़ने वाली शायरी डाउनलोड, खूबसूरती का घमंड शायरी, Ghamand Naa Kar Shayari in Hindi, Gurur Ko Todne Wali Shayari, अभिमान शायरी, घमंड तोड़ने वाली शायरी, स्टेटस, कोट्स एवं वाक्य आपको जरूर पसंद आए होंगे |
vey nice shayari