बेहतरीन लव शायरी पत्नी के लिए – पति और पत्नी का रिश्ता बहुत ही खास माना गया है, इस रिश्ते में प्यार भी है और तकरार भी आज के इस लेख के मद्द्यम से हम आपको पत्नी के लिए बेहतरीन लव शायरी बताएँगे, जिससे आप अपने रिश्ते में और भी प्यार बढ़ा सकते है | प्यारी पत्नी के लिए शायरी भी मिलेंगे उम्मीद करते है आप इन शायरी संग्रह से अपने रिश्ते के प्यार को और भी चुनिंदा कर सकते है |
Table of Contents Love Shayari in Hindi For Wife |
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं, साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं, दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन, धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं ! |
आखों की गहराई में तेरी खो जाना चाहता हूँ आज तुझे बाँहों में लेकर सो जाना चाहता हूँ तोड़ कर हदे मैं आज सारी तुझे अपना बना लेना चाहता हूँ ! |
Read More :
- प्यारी बहन पर कविता – बहन की याद में हिंदी कविता
- रूठे प्यार को मनाने वाली शायरी – Ruthe Pyar Ko Manane Ki Shayari in Hindi
- पति पत्नी की लव शायरी – Husband Wife Love Shayari in Hindi
- प्यारी पत्नी पर कविता – Poem On Wife in Hindi – जीवनसाथी कविता
- सगाई मुबारक स्टेटस इन हिंदी –
बेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई, इस मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिलकर हुई, पाया सब कुछ दुनिया में मैं, पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई ! |
तुझे पलकों पे बीता के रखूँ मैं, करके हद से ज्यादा प्यार सीने से लगा के रखूँ मैं, बेहद कीमती हो तुम मेरे लिए तुम्हें दिल में छुपा कर अपनी जान बना कर रखूँ मैं ! |
वाइफ के लिए रोमांटिक शायरी Image |
बेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई, इस मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिलकर हुई, पाया सब कुछ दुनिया में मैं, पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई ! |
मुझे में बेपनाह मोहब्बत के सिवा कुछ भी नही, अगर तुम चाहों तो मेरी एक-एक धड़कन की तलाशी ले लो ! |
पहली मोहब्बत मेरी हम जान न सके, प्यार क्या होता है हम पहचान न सके, हमने उन्हें दिल में बसा लिया इस कदर कि, जब चाहा उन्हें दिल से निकाल न सके। |
दिल ये मेरे तुमसे प्यार करना चाहता हैं, अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता हैं, देखा है जब से तुम्हे मैंने ऐ सनम सिर्फ़ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैं ! |
Beautiful Love Shayari For Wife in Hindi |
जिंदगी में आपके आने से हर मुकाम मिला है हमको, लगता है जैसे किस्मत का जाम मिला है हमको, भर दिया आपने हमारी जिंदगी को प्यार से इतना, लगता है जैसे खुदा से की दुआ का अंजाम मिला है हमको ! |
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं, साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं, दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन, धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं ! |
तेरी धड़कन ही जिन्दगी का किस्सा हैं मेरा, तू जिन्दगी का एक अहम हिस्सा है मेरा, मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ़ लफ्जों की नही हैं, तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता हैं मेरा ! |
धड़कन मेरी तुमसे है, आशिकी मेरी तुमसे है, बताये तो कैसे बताये तुम को, मेरी जिन्दगी मेरी साँसे तुमसे हैं ! |
तुझे पलकों पे बीता के रखूँ मैं, करके हद से ज्यादा प्यार सीने से लगा के रखूँ मैं, बेहद कीमती हो तुम मेरे लिए तुम्हें दिल में छुपा कर अपनी जान बना कर रखूँ मैं ! |
बेहतरीन रोमांटिक शायरी पत्नी के लिए |
दिल ये मेरे तुमसे प्यार करना चाहता हैं, अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता हैं, देखा है जब से तुम्हे मैंने ऐ सनम सिर्फ़ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैं ! |
जिंदगी में आपके आने से हर मुकाम मिला है हमको, लगता है जैसे किस्मत का जाम मिला है हमको, भर दिया आपने हमारी जिंदगी को प्यार से इतना, लगता है जैसे खुदा से की दुआ का अंजाम मिला है हमको ! |
मेरी हर रात तेरी हैं धड़कन में छुपी ये साँस तेरी हैं कुछ समय भी नही रह सकते तुम्हारे बिन मोहब्बत की हर शुरुआत तेरी हैं ! |
चाहत तेरी पहचान है मेरी, मोहब्बत तेरी शान है मेरी, होके जुदा तुझसे क्या रह पाउँगा, तू तो जान हैं मेरी ! |
मेरी पत्नी मेरा पहला प्यार हो तुम मेरी ज़िन्दगी का सबसे बड़ा इनाम हो तुम सिर्फ तेरे बिना अधुरा हु मैं क्योकि मेरा पूरा संसार हो तुम ! |
पत्नी के दिल को छूने वाली शायरी |
प्यार में सफ़र के कहाँ नक्शे मिलते हैं, बस चलते रहो तो रास्ते मिलते हैं, आपकी एक मुस्कान ने चैन चुरा लिया, अब आँखों को रोज नये सपने मिलते हैं ! |
सिर्फ दीदार से ही तुम्हारे एक अलग नशा सा चढ़ जाता हैं दिल सुनता ही नही मेरी बस तुम्हे देखना चाहता है ! |
सफ़र वही तक हैं जहाँ तक तुम हो, नजर वहीं तक हैं जहाँ तक तुम हो, हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर, ख़ुशबू वही तक हैं जहाँ तक तुम हों ! |
दिल लगता नही हैं अब तुम्हारे बिना, ख़ामोश से रहने लगे हैं तुम्हारे बिना, जल्दी लौट के आओ अब यही चाह हैं, वरना जी ना पाएँगे तुम्हारे बिना ! |
Best Hindi Love Shayari For Wife |
सुबह मेरी तुमसे हैं रात मेरी तुमसे हैं भला कैसे बताये आपको मोहब्बत की हर बात बस तुमसे हैं ! |
जादू है तेरी हर एक बात में, याद बहुत आती हैं दिन और रात में, कल जब देखा था मैंने सपना रात में, तब भी तुम्हारा हाथ था मेरे हाथ में ! |
इस दिल पे जब से तुम्हारा नाम आया हैं, एक ख़ुमार सा हम पे छाया हैं, न जाने ये प्यार का नशा हैं, या तुम्हारे दीदार का असर हैं, हर जगह तुम्हारा ही चेहरा नजर आता हैं ! |
प्यार का मतलब तो हम जानते ही न थे पर जब से तुम आये हो मेरी ज़िन्दगी में हमने सिवाए प्यार और कुछ महसूस ही नही किया ! |
हिंदी शायरी पत्नी के लिए |
कुछ सोचूँ तो तेरा ख्याल आ जाता हैं, कुछ बोलूँ तो तेरा नाम आ जाता हैं, कब तलक बयाँ करूँ दिल की हर बात हर साँस में अब तेरा एहसास आ जाता हैं ! |
मोहब्बत मेरी तुमसे है, शिकायत मेरी तुमसे है, बताऊ तो कैसे मैं बताऊ तुम को, मेरी जान मेरी साँसे तुमसे हैं ! |
Dear wife मेरी जान हो तुम मेरी ज़िन्दगी की नाव हो तुम तुम्हारे बिना मैं कुछ नही क्योकि मेरा पूरा संसार हो तुम ! |
ऐ चाँद चमकना छोड़ भी दे, तेरी चाँदनी मुझे सताती हैं, तेरे जैसा ही उसका चेहरा हैं, तुझे देखके वो याद आती हैं ! |
वाइफ के लिए सैड शायरी |
कितनी मोहब्बत हैं आपसे ये तो मैं जानता नहीं पर आज भी मना लेते हैं लोग आपकी कसम देकर हमे ! |
आपके दीदार को निकल आये हैं तारे, आपकी ख़ुशबू से छा गई है बहारें, आपके साथ दीखते हैं कुछ ऐसे नजारें, कि छुप-छुप के चाँद भी बस आपको ही निहारे ! |
हम वो नही की तुम्हे कभी अकेला छोड़ दे Hum वो नही की तुमसे मुह मोड़ ले हम तो वो है जो तुम्हारी सांसो के लिये अपनी सांसे हँसते हॅसते छोड़ दे ! |
सफ़र वही तक हैं जहाँ तक तुम हो, नजर वहीं तक हैं जहाँ तक तुम हो, हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर, ख़ुशबू वही तक हैं जहाँ तक तुम हों ! |
Love Status For Cute Wife in Hindi |
मोहब्बत कोई चीज़ नही, जिसे पैसे से हासिल किया जा सके, इश्क़ कोई मुक़द्दर नहीं, जिसे तक़दीर पे छोड़ा जा सके, प्यार तो एक विश्वास है, भरोसा है, ऐतबार है, पर मोहब्बत इतनी आसान नही की किसी से भी किया जा सके ! |
प्यार में सफ़र के कहाँ नक्शे मिलते हैं, बस चलते रहो तो रास्ते मिलते हैं, आपकी एक मुस्कान ने चैन चुरा लिया, अब आँखों को रोज नये सपने मिलते हैं ! |
तुम्हारी हर मुस्कुराहट गुलाब सी लगती है तुमसे एक पल दी जुदाई सजा सी लगती है अब तो तुम्हारी जिंदगी हमारी जिंदगी में वरदान सी लगती है ! |
काम से फुर्सत लेकर मुझे थोडा करीब आने दो, आज मुझे तुम खुद में मिल जाने दो, ज़िन्दगी में तुम्हारी में जोड़ दूँ एक और हसीन पल कुछ इस तरह मुझे आज मोहब्बत जताने दो ! |
Romantic Love Shayari in Hindi For Beautiful Wife |
हमारे प्यार का अंदाज कुछ ऐसा है हम क्या बताये ये कैसा है सब कहते है आप चांद जैसे हो सच तो यह है चाँद आप जैसा है ! |
मेरी आँखों का ख्वाब बस तुम हो, मेरे दिल का अरमान बस तुम हो, जीते है हम बस तुम्हारे सहारे, क्योकि मेरे दिल की धड्कन बस तुम हो ! |
जादू है तेरी हर एक बात में, याद बहुत आती हैं दिन और रात में, कल जब देखा था मैंने सपना रात में, तब भी तुम्हारा हाथ था मेरे हाथ में ! |
आप हमपर बस एक एहसान करदो कभी रोना मत बस इतना ज़िन्दगी भर का वादा करदो ! |
यह भी पढ़े :
- पति के जन्मदिन पर बधाई संदेश – Birthday Wishes For Husband in Hindi
- प्यार पर हिंदी कविता – Poem On Love in Hindi – सच्चे प्यार पर कविता
- Motivational Status in Hindi
- Poem On Wife in Hindi – जीवनसाथी कविता
- Happy Journey Wishes in Hindi – यात्रा की शुभकामनाएं शायरी
आशा करते है आपको हमारे द्वारा ऊपर बेहतरीन लव शायरी पत्नी के लिए – Love Shayari in Hindi For Wife – वाइफ शायरी आदि के साथ साथ Deep Love Shayari for Wife in Hindi, पति पत्नी के बीच प्यार की शायरी, अपनी वाइफ के लिए शायरी, Heart Touching Love Shayari for Wife, वाइफ के लिए सैड शायरी, वाइफ के लिए रोमांटिक शायरी Image, लव शायरी फॉर वाइफ इन हिंदी, बेहतरीन रोमांटिक शायरी पत्नी के लिए आदि का यह विशाल संग्रह आपको जरूर पसंद आया होगा | ऐसे ही Love, Romantic, Shayari, Status एवं Messages के लिए हमारे इस ब्लॉग को फॉलो करे |