स्वास्थ्य की मंगल कामना संदेश – हम जानते है की कोरोना का काल चल रहा है आज कल हर व्यक्ति की तवियत ठीक नहीं चल रही है जिसके जरिए काफी लोगों की मृत्यु भी हो रही है, ऐसे में यदि आपका दोस्त या परिवार में कोई बीमार पढ़ जाता है तब बिलकुल सही नहीं लगता हमेशा चेहरे पर उदासी छाई रहती है, ऐसे में यदि आप अपने मित्र या प्रेमी की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना संदेश भेज देते है तब दिल को सुकून मिलता है।
यदि आप भी Good Health Wishes in Hindi प्राप्त करना चाहते है और उसी को देखते हुए इस लेख तक पहुँच गए है तब आप सही जगह प्रकट हो गए है इस लेख के माध्यम से आप शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना, स्वास्थ्य लाभ की कामना शायरी, Good Health Quotes in Hindi, सलामती की दुआ शायरी, जल्दी स्वस्थ होने की कामना संदेश, स्वास्थ्य की मंगल कामना, Health Care Messages in Hindi, Best Friends Health Care Wishes, SMS, Quotes & Status आदि का विशाल संग्रह प्राप्त कर सकते है।
यह देखे : गेट वेल सून कोट्स – Get Well Soon Quotes & Messages in Hindi
Table of Contents स्वास्थ्य लाभ की कामना संदेश |

ईश्वर करे आप हमेशा फूलो की तरह खिलते और महकते रहे। आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते है ! |
बिन तुम्हारे में कुछ भी नहीं हूँ, तुमसे ही मेरा सब कुछ है, इतना भी अब न तड़पाओ, प्लीज़ तुम जल्दी से ठीक हो जायो ! |
यही दुआ है ईश्वर से आप हमेशा स्वस्थ रहे, मस्त रहे और बहुत जल्दी ठीक हो जाये ! |
एक दुआ मांगते हैं खुदा से, मांगते हैं आपकी खुशियां पूरे ईमान से, सेहतमंद हो जाए आप जल्दी से, लबों पर हंसी हो दिलो जान से ! |
स्वास्थ्य की मंगल कामना संदेश |
दवा मिले डॉक्टर से, साथ मिले अपनों से खुशियां मिलें जग से, रेहमत मिले रब्ब से प्यार मिले सब से, यही दुया है रब्ब से की तुम ठीक हो जायो फटाफट से ! |
प्रिय, आप अपना मनोबल मजबूत रखना, जीवन अब अच्छा होने वाला है। समय हमेशा एक सा नहीं रहता। आप जल्दी ही ठीक हो जायेंगे ! |
बीमार तुम हो, रुक सा में गया हूँ, सांसें तुम हो तुम बिन थम सा में गया हूँ ! |
हम “फिट है तो हिट है” ये तो आप जानते ही है और आप तो हमेशा ही हिट अच्छे लगते है। इसीलिए जल्दी से ठीक हो जाये ! |
आप किसी की बात की चिंता ना करे, और प्रिय उचित खान पाना का सेवन करे, अल्लाह के रहमो करम से आप जल्दी स्वाथ्य हो जाएंगे ! |
Good Health Wishes in Hindi |
तबीयत खराब तुम्हारी है पर रुक सा मैं गया हूं, सांसो की तरह तुम हो, इसीलिए तो तुम बिन बिल्कुल थम सा मैं गया हूं ! |
भाई/बहन आपको सारे जग से इतनी खुशिया मिले और भगवान की इतनी कृपा मिले की तुम जल्दी से ठीक हो जाओ ! |
सदा दूर रहो ग़म की परछायीओं से, सामना न हो कभी तकलीफों से, हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका, यही दया है दिल की गहरायिओं से ! |
आप बहुत जल्द ही स्वास्थ्य होंगे, मेरे और मेरे पूरे परिवार की तरफ से भगवन से यह दुआ है ! |
तमन्नायों से भरी हो ज़िन्दगी, ख्वाहिशों से भरा हो हर पल, दामन भी छोटा लगने लगे, इतनी खुशियां दे आपको आने वाला कल ! |
शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना शायरी |
सूर्य भगवान आपको शक्ति दे और आपका मनोबल इतना मजबूत हो की आप पहले से कही ज्यादा स्वस्थ हो जाये ! |
अस्वस्थ्य होने पर सब बेकार लगता है, ऐसा इंसान को हर बार लगता है, मगर सेहत के लिए कुछ करता नहीं, इसलिए जीवन में सुखी रहता नहीं ! |
आपके बिना मैं कुछ भी नहीं, आप से ही मेरा सब कुछ है, इतना भी हमें ना सताओ आप जल्दी, आप जल्दी से ठीक हो जाओ ! |
दोस्त के स्वस्थ होने की कामना सन्देश |
मेरे दोस्त बीमार आप हो पर लगता है, पर लगता है रूक सा मैं गया हूँ। आपके जीवन में नव संचार हो यही ईश्वर से मेरी कामना है ! |
आशा है आप शीघ्र ही बेहतर महसूस करेंगे ! अल्लाह से हमारी यही दुआ है ! Get Well Soon My Best Friends…. |
प्रिय मित्र, यकीन करे तो आप अकेले नहीं है और न ही ये बीमारी का समय ज्यादा लम्बा चलने वाला है। इसीलिए ईश्वर में आस्था रखे आप बहुत जल्दी ठीक होंगे ! |
सलामती की दुआ शायरी |
अल्लाह खैर करे मेरे यार को, हर हर मुसीबत से दूर रखें मेरे यार को, उधर से यही दुआ है मेरी, जल्द से जल्द ठीक करदे मेरे यार को ! |
मेरे दिन की पहली और आखिरी प्राथना केवल आपके बेहतर स्वास्थ्य के लिए होती है। आप जल्दी ही ठीक होंगे ये मेरा विश्वास है |
आशा है मेरे दोस्त तुम प्रत्येक दिन नयी ताकत पाओगे ! Get Well Soon Dear |
आपकी जिंदगी में इतनी खुशियों से भरा हो की आपको आपका दामन भी छोटा लगे। इसीलिए सबसे पहले आप जल्दी से ठीक हो जाइये ! |
एक बात हर इंसान बहुत आसानी से कर लेता है और उसके लिए तो सीखना नहीं पड़ता – कैसे बीमार पढ़ते हैं. सिर्फ खुश रहना बेहतर होने का सबसे अच्छा तरीका है ! |
यह भी देखे : मृत्यु पर शोक संदेश – Shradhanjali Messages in Hindi Font
माँ के स्वास्थ्य होने की कामना सन्देश |
मेरी प्रिय अम्मी जान, मैं आपके बगैर नहीं रह पाउँगा, अल्लाह आपके बजह मुझे सुख्सत करले, खुदा से यही दुआ है की आप जल्द ही स्वास्थ्य हो जाएँ ! |
आपके पूरी तरह से ठीक होने की उम्मीद है, क्योंकि मैं दूसरी बार अस्पताल नहीं आना चाहता हूँ ! |
आपका उपचार हो गया, मैं अल्लाह से आपकी सर्जरी की शीघ्र ही शीघ्र स्वास्थय होने की कामना करूँगा ! |
Good Health Care Messages in Hindi |
आपकी जिंदगी में इतनी खुशियों से भरा हो की आपको आपका दामन भी छोटा लगे। इसीलिए सबसे पहले आप जल्दी से ठीक हो जाइये ! |
भगवान हमेशा आपको हँसता हुआ और सेहतमंद रखे क्यूंकि कुछ लोग हमेशा खिलखिलाते हुए ही अच्छे लगते है, जैसे की आप उन लोगो में से एक हो ! |
आपके शीघ्र स्वस्थ्य होने की में भगवान से कामना करता हूँ ! Get Well Soon Dear |
Health Care SMS in Hindi |
You take care of me so well always dear now that You are unwell is my perfect chance to get back at you Get Well Soon Dear |
I remember how you took care of me when I fell sick. Now, it’s my turn to look after you. Get well soon sweetheart! |
I was saddened when I heard you were ill; here I brought you a bouquet of gorgeous flowery Red rose as a sign of my love and high hope for your health and happiness |
उम्मीद करते है आपको हमारे द्वारा बताये गए शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना संदेश – Good Health Wishes in Hindi जरूर पसंद आए होंगे | अगर आप ऐसे ही Shayari, Status, Quotes, SMs पाना चाहते है तो इस ब्लॉग को जरूर फॉलो करे | अगर आपका इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल है तो हमें कमैंट्स बॉक्स में जरूर प्रस्तुत करे उसका जवाव हम जल्द ही देने का प्रयाश करेंगे | धन्यबाद
You Also Like :
- विवाह की बधाई सन्देश – Happy Marriage Wishes in Hindi Font
- Get Well Soon Quotes & Messages in Hindi
- Shradhanjali Messages in Hindi Font
- मुंडन संस्कार शायरी इन हिंदी – Mundan Ceremony Wishes in Hindi
- नवजात शिशु बधाई संदेश – New Born Baby Wishes in Hindi