शादी की हार्दिक शुभकामनाएं – विवाह जिसे हम दो आत्माओं का मेल कह सकते है, इस दिन पति पत्नी के साथ दो परिवार भी एक होते है, जो बढ़ी धूम धाम से इस शुभ अवसर का आनंद उठाते है, विवाह से पूर्व ही घर में उत्सव होने लगता है, एक शादी किस उत्त्सव से कम नहीं होती | यदि मैं कहूं की शादी एक ऐसी तस्वीर है जो झील के किनारे से शुरू हो कर ज्वालामुखी के लावा उगलते पहाड़ पर समाप्त होती है तब यह गलत नहीं | शादी एक ऐसी जोड़ी है जिसमें प्रेम होना अत्यंत आवश्यक है, चूंकि प्रेम अंधा होता है इसलिए यह अंधी जोड़ी है। शादी एक ऐसा आयोजन है जिसमें पत्नी द्वारा पति को आजीवन लूटने का प्रावधान होता है।
यदि आपके किस प्रिय मित्र या अन्य का विवाह है और आप शादी मुबारक शायरी का बेहतरीन संग्रह देख रहे है तब आप इस पृष्ठ में सही जगह प्रकट हुए है, क्यूंकि यहाँ से आप शादी की हार्दिक शुभकामनाएं, Marriage Quotes in Hindi, शादी की शुभकामनाएं इन हिंदी इमेजेज, Shadi Mubarak Status in Hindi, नव दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं, Happy Marriage Shayari in Hindi, विवाह की बधाई सन्देश आदि का विशाल संग्रह प्रतुत करेंगे |
Table of Contents शादी के बधाई संदेश |
तारों की बारात है, खुशियों की सौगात है, आज मेरे यार की शादी वाली रात है, दुआ है मेरी सलामत रहे जिंदगी भर ये रिश्ता, आपको शादी की लख-लख बधाइयां…! |

आपकी जोड़ी सलामत रहे; जीवन में बेशुमार प्यार भरा रहे, हर दिन आप ख़ुशी से मनाये; आपको शादी हार्दिक शुभकामनाएं ! |
शहनाइयों से गूंजी है आज की यह रात रिश्ते में बंधने जा रहा है मेरा यार सजा है दुल्हा सजी है दुल्हन सजे है सारे यार शादी मुबारक हो मुबारक हो मेरे प्यारे यार ! |
आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठे युही एक होकर आप ये ज़िन्दगी बिताएं , की आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे ! |
नव दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं |
रब ना करे कभी तुम्हें खुशियों की कमी हो, तुम्हारे क़दमों के नीचे फूलों की जमीं हो, आंसू ना हो तुम्हारी आँखों में कभी, अगर हो तो वो खुशियों की नमी हो ! नव दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं ! |
यही दुआ है आप दोनों खुश रहें, और आप दोनों का प्यार बढ़ता रहे, आपको शादी की बहुत बहुत बधाई ! नव दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं ! |
बूंद की प्यास हो और समंदर मिल जाए, वर-वधु को पूरे जहां की खुशियां मिल जाए, और हमें एक प्यारी सी भाभी मिल जाए, भाई आपको शादी की बहुत-बहुत बधाइयां..! |
आप दोनों का ये प्यार का बंधन कभी ना टूटे, आप कभी चाहकर भी एक दूसरे से ना रूठे, खुशियों से भरी जिन्दगी को यूँ ही निभाते रहे, खुदा करे खुशियों के वो पल आपकी जिन्दगी से कभी ना छूटे ! |
मुबारक हो तुमको यह शादी तुम्हारी सदा खुश रहो तुम दुआ है हमारी तुम्हारे क़दम चूमे यह दुनिया सारी सदा खुश रहो तुम ये दुआ हमारी ! |
विवाह को शुभकामना सन्देश |
मुबारक दे रहे है आपके यार बार बार खुशियां आये आपके घर कई हज़ार दिल से देते है हम बधाई शादी मुबारक हो आपको मेरे भाई ! |
आपको किसी की नजर ना लगे, प्यार हमेशा दोनों में यूँ ही बहे, हर पल आप खुशियों के मनाये, आपको शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं ! |
आपके जीवन में प्यार की बरसात होती रहे, मेरी यही दुआ है आपकी शादी पर आप दोनों हमेशा हँसते और मुस्कुराते रहे ! |
शहनाइयो से गूंजी है आज की यह रात, रिश्ते में बंधने जा रहा है मेरा प्यारा यार, सजे है दूल्हा दुल्हन, सजा है पूरा आसमान, शादी मुबारक हो मेरे प्यारे यार ! |
बड़ी मुददतों के बाद आया है यह समां आपको मुबारक हो खुशियों का यह जहाँ सबकी दुआओ से भरा है आपका यह जहाँ खुशियां बांटों एक दूजे के संग रास आये आपको शादी का हर रंग ! |
Shadi Mubarak Shayari in Hindi |
गहरा है ये शादी का रिश्ता, है बन्धन प्यारे दो दिलों का, है हमारी शुभकामना आपकी शादी पर यही, बना रहे आप दोनो का साथ सदा यूँ हीं ! नव दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं ! |
आज दिन खुशियों का आया है दुआ है मेरी, खुशियों से महकता रहे आप का दामन, सलामत रहे प्यार भरा ये रिश्ता, आपको शादी की लख-लख बधाइयां…! |
मेहँदी है रचने वाली हाथों में गहरी लाली कहें सखियाँ अब कलियाँ हाथों में खिलने वाली हैं तेरे मन को जीवन की नई खुशियां मिलने वाली है ! |
शादी मुबारक हो प्यार ही प्यार तुमको मिले दिल से दुआ है यह मेरी प्यारा सा संसार तुमको मिले किस्मत मिले ऐसी नसीब से के सब देखते रह जाए ! |
सर पे है सेहरा, शादी वाला दिन, पहना है कोट, आज के दिन, सजी धजी घोड़ी, ना चले आप बिन, मुबारक हो आप को शादी का ये दिन…! |
वैवाहिक जीवन को शुभकामना |
आप दोनो हमारे अजीज है, जो खुशियों में रंग भरते है, आपकी जोड़ी हमेशा सलामत रहे, ऊपर वाले से बस यही दुआ करते है ! |
आप जियो हजारों साल, मिले आपको खुशियां हजार, रिश्तो में हो खुशियों की बहार, मुबारक हो आपको ये शादी का अनमोल उपहार…! |
शहनाइयों से गूंजी है आज की यह रात रिश्ते में बंधने जा रहा है मेरा यार सजा है दुल्हा सजी है दुल्हन सजे है सारे यार शादी मुबारक हो मुबारक हो मेरे प्यारे यार ! |
मुबारक दे रहे है आपके यार बार बार |
बड़ी मुददतों के बाद आया है यह समां आपको मुबारक हो खुशियों का यह जहाँ सबकी दुआओ से भरा है आपका यह जहाँ खुशियां बांटों एक दूजे के संग रास आये आपको शादी का हर रंग ! |
मुबारक हो मेरे यार, शादी का ये अनुपम उपहार, दुआओं में याद रखना हमको भी यार, भूल न जाना हमें भाभी के प्यार में, भाई आपको शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं..! |
Dost Ko Shadi Ki Badhai Sandesh |
उपर वाले से दुआ है हमारी, हज़ारों साल जोड़ी बनी रहे तुम्हारी, जीवन में आपके कोई संकट ना आये, आपको शादी की शुभकामनाएं ! |
इधर तेरी शादी की शहनाई बजेगी दूर कही मेरी मेरी चिता जलेगी तेरी तस्वीर मेरी रूह में बसेगी तेरी बेवफाई का न कोई जिक्र उठेगा उठेगा इस जहाँ से तो मेरा जनाज़ा उठेगा ! |
फूल बनकर मुस्कुराना है जिंदगी मुस्कुरा के गम भुलाना है जिंदगी जीत के कोई खुश हुआ तो क्या हुआ हार कर भी खुशियाँ मनाना है ज़िन्दगी ! नव दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं ! |
Happy Marriage Life Status in Hindi |
शादी मुबारक हो प्यार ही प्यार तुमको मिले दिल से दुआ है यह मेरी प्यारा सा संसार तुमको मिले किस्मत मिले ऐसी नसीब से के सब देखते रह जाए ! नव दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं ! |
मेरी भाभी घर आयी है, खुशियों की सौगात लायी है, रब सलामत रखे आप की जोड़ी, शादी मुबारक हो भैया, भाभी…! |
आज इस शुभ घड़ी में एक मीठे रिश्ते की है शुरुआत तुम दोनों सदा रहो साथ साथ भगवान से बस यही है फ़रियाद ! |
दूर कहीं बागों से भँवरा एक आया है महकते हुए गुलाब सा संदेस साथ लाया है बज रहे हैं ढोल और गूँज रही शहनाइयां शादी है आज आपकी आपको हो लाख बधाइयाँ ! |
बड़ी मुददतों के बाद आया है यह समां आपको मुबारक हो खुशियों का यह जहाँ सबकी दुआओ से भरा है आपका यह जहाँ खुशियां बांटों एक दूजे के संग रास आये आपको शादी का हर रंग ! |
जश्न का दिन है आज बधाइयों का लगा है अम्बार आज का दिन जैसे एक त्यौहार मेरे यार को चढ़ा है शादी का बुखार शादी की हो खूब बधाई तुझको यार ! |
बेटी की शादी के लिए बधाई |
हो रहा है दो दिलों का मिलन, जैसे दो नदियों का संगम, तुम दोनों सदा रहो साथ साथ, रब से बस यही है फ़रियाद, आपको शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं..! |
आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे, खुदा करे आप एक दुसरे से कभी न रूठे, यूँ ही एक होकर आप जिन्दगी बिताएं, कि आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे…! |
ये प्यार का बंधन है, दो दिलों का मिलन है, बना रहे ये रिश्ता जन्मो जन्मो तक, इसी दुआ के साथ शादी की बहुत-बहुत बधाइयां..! |
प्रेम है, प्यार है, आज है शादी का दिन, दूल्हे का दिल दुल्हन के लिए बेकरार है, दुआ है हमारी मिले सबका प्यार और बड़ों का आशीर्वाद आपको, शुभ विवाह की हार्दिक शुभकामनाएं…! |
जश्न का दिन है आज बधाइयों का लगा है अम्बार आज का दिन जैसे एक त्यौहार मेरे यार को चढ़ा है शादी का बुखार शादी की हो खूब बधाई तुझको यार ! |
कलियां महक रही है, शहनाइयां बज रही है, हो रहा है दो दिलों का मिलन, मुबारक हो आपको शादी का मंगल दिन..! |
शादी की मुबारकबाद |
बुरे समय में एक दुसरे का प्रोत्साहन करो और हमेशा एक दुसरे के साथ रहने का वादा करो, आपको भगवान का आशीर्वाद हो एक खुशियों भरी शादीशुदा जिंदगी मुबारक हो ! |
Bhai Ko Shadi Ki Shubhkamnayen
मेरी भाभी घर आयी है, खुशियों की सौगात लायी है, रब सलामत रखे आप की जोड़ी, शादी मुबारक हो भैया, भाभी…! |
प्यार का बंधन यूँ ही सदैव बना रहे, विश्वास आप दोनों का एक दूसरे पर टिका रहे, जीवन में आप दोनों के कभी दुःख ना आये, आपको शादी की बहुत बहुत शुभकामनाएं ! |
चाँद तारों से सजी दुनिया हो आपकी खुशियों से भरा आंगन हो आपका मुबारक दिन आज है आया आपकी जिंदगी में शादी यह अरमानो से भरी आपको मुबारक हो ! |
हो रहा है दो दिलों का मिलन, जैसे दो नदियों का संगम, तुम दोनों सदा रहो साथ साथ, रब से बस यही है फ़रियाद ! |
Shadi Ki Shubhkamnayen Shayari in Hindi |
मेरी यार की शादी का दिन आया है, मेरी तो दुआ यही है कि आपको ढेर सारी खुशियां मिले और ये रिश्ता जन्मो जन्मो सलामत रहे, आपको शादी की लख-लख बधाइयां.. ! |
दूल्हे का दिल दुल्हन के लिए धड़ रहा है, बज रहा है शादी का संगीत, हो रहा है दो दिलों का मिलन, सलामत रहे ये प्यारी जोड़ी आपकी, शुभ विवाह की ढेर सारी शुभकामनाएं.. ! |
इधर तेरी शादी की शहनाई बजेगी |
तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे, Tere हाथों की मेहँदी महकती रहे, तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे, तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे, विवाह की ढेर सारी शुभकामनाएं. ! |
शादी की शुभकामनाएं आशीर्वाद सन्देश |
भगवान का आशीर्वाद शादीशुदा जोड़ों पर हमेशा बना रहता है, मैं आशा करता हूँ आपका जीवन भी भगवान के आशीर्वाद से हमेशा भरा रहे ! नव दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं ! |
हमेशा एक दूसरे को प्यार करना और हमेशा प्यार से ही रहना ! नव दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं ! |
मेरी यार की शादी का दिन आया है, मेरी तो दुआ यही है कि आपको ढेर सारी खुशियां मिले और ये रिश्ता जन्मो जन्मो सलामत रहे, आपको शादी की लख-लख बधाइयां ! |
मुबारक दे रहे है आपके यार बार बार खुशियां आये आपके घर कई हज़ार दिल से देते है हम बधाई शादी मुबारक हो आपको मेरे भाई ! |
शादी के अवसर पर गीत व् कविताएं |
प्यार का बंधन यूँ ही सदैव बना रहे, विश्वास आप दोनों का एक दूसरे पर टिका रहे, जीवन में आप दोनों के कभी दुःख ना आये, आपको शादी की बहुत बहुत शुभकामनाएं ! |
आप दोनों जो चाहो वो मिल जाये, खुशियों के दिए कभी बुझ ना पाए, तरक्की करते रहो हमेशा जीवन में, आपको शादी की बहुत बहुत शुभकामनाएं ! |
मेहँदी है रचने वाली हाथों में गहरी लाली कहें सखियाँ अब कलियाँ हाथों में खिलने वाली हैं तेरे मन को जीवन की नई खुशियां मिलने वाली है ! |
दूर कहीं बागों से भँवरा एक आया है महकते हुए गुलाब सा संदेस साथ लाया है बज रहे हैं ढोल और गूँज रही शहनाइयां शादी है आज आपकी आपको हो लाख बधाइयाँ ! |
चाँद तारों से सजी दुनिया हो आपकी खुशियों से भरा आंगन हो आपका मुबारक दिन आज है आया आपकी जिंदगी में शादी यह अरमानो से भरी आपको मुबारक हो ! |
आशा करते है आपको यह Shadi Ki Shayari, Wishes, Status, SMS एवं Messages का बेहतरीन संग्रह जरूर पसंद आया होगा, आपसे निवेदन है की अगर आपको यह संग्रह पसंद आया तो अपने दोस्तों एवं परिजनों के साथ अवश्य शेयर करे, दोस्तों यदि आपको इस लेख से संबंधित कोई भी लेख चाहिए तो वह हमें बता सकते है यदि आपका इस लेख से संबंधित सवाल है तो वह भी कमेंट करके बता सकते है |
यह भी देखे :
- विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाएं सन्देश – Marriage Anniversary Wishes in Hindi
- मित्र के जन्मदिन पर बधाई संदेश – Birthday Wishes For Best Friends in Hindi
- शादी की सालगिरह पर धन्यवाद संदेश – Thanks You For Anniversary Wishes in Hindi
- घमंड तोड़ने वाली शायरी – Ghamand Shayari Status in Hindi – गुरूर पर शायरी